छोटे समाचार संस्थानों के लिए अवसर: अगर आपके मीडिया हाउस को चाहिए फंड तो पढ़े ये खबर.
Share


भारत सहित एशिया के अन्य देशों के लिए ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म नेटवर्क (जीआईजेएन) एक निशुल्क ‘एडवायसरी सेवा’ प्रारम्भ कर रहा है।
इसके तहत जीआईजेएन ‘जनहित और निगरानी’ (watchdog) की करने वाली पत्रकारिता करने वाले छोटे या मझोले स्वतंत्र मीडिया संस्थानों को विशेष मदद करेगा। जीआईजेएन इसमें आपके संस्थान का विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क आकलन करवाने में मदद से लेकर संचालन में पांच महीनों तक सहयोग करेगा।
इसमें एशिया से तीन संस्थानों का चयन प्रतिस्पर्धी आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। चयनित संस्थानों के लिए एक ‘मेंटोर’ (mentor) दिया जाएगा। यह मेंटोर सबसे पहले संस्थान की न्यूज़रूम संरचना, खोजी और डेटा पत्रकारिता, डिजिटल प्रसार, नेतृत्व आदि का आकलन कर के रणनीति बनाने में सहयोग करेगा। समय-समय पर संस्था की आवश्यकतानुसार मेंटोर, विषय विशेषज्ञ और कंसलटेंट उपलब्ध कराएगा।
चयन के लिए जीआईजेएन ने कुछ आवश्यक योग्यताएं निर्धारित की हैं। आवेदन करने वाले मीडिया संस्थान आंशिक या पूर्ण रूप से जनहित की निगरानी करने वाले पत्रकार संगठन होना चाहिए। उन्हें प्रमाण स्वरूप पिछले एक साल के दौरान की गई तीन ‘जनहित की निगरानी’ वाली खबरों की लिंक उपलब्ध कराना होगी।
इस एडवायसरी सेवा को प्राप्त करने हेतू आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है। अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें : advisory@gijn.org या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
लिंक: https://advisory.gijn.org/advisory-home-page/assessments-for-asian-newsrooms/
जरूरी योग्यता:
— आपके मीडिया संस्थान को कम से कम वर्ष संचालन का अनुभव होने के साथ-साथ एक स्थापित मीडिया आउटलेट होना चाहिए।
– प्रहरी पत्रकारिता कार्य का इतिहास;-
– एशिया में रिपोर्टिंग और ऑडियंस फोकस
–
– 2021 में ठोस परिणाम प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम और असाइन किए गए कार्य को साथ काम करने की प्रतिबद्धता।