कौन कहता है कि कामयाबी मोहताज है अमीरों के महफिल की ! जरा सर पे कफन जुनून का तो बांध, वो भी सजदा करेगी तेरे सर जमीं पे। हमारी आज की कहानी भी एक ऐसी अद्भुत शख्सियत की कहानी है, जिसने अपनी मेहनत, शिद्दत और लगन के बूते कामयाबी की तमाम पुरानी परिभाषाएं बदलकर एक नई मिसाल कायम की और असल जिंदगी में भिखारी से करोड़पति बनकर अपनी नियति खुद लिखी।
एक इंसान जो कभी घर-घर जाकर भीख मांगता था, आज वो पचास करोड़ की कंपनी का मालिक है। जो इंसान कभी खुद दाने-दाने को मोहताज था, आज उसकी कंपनी की वजह से 200 से ज्यादा घरों का चूल्हा जल रहा है। जी हां फिल्मी सी लगने वाली असल जिंदगी की ये अनसुनी कहानी है बेंगलुरू से सटे गोपासन्द्र गांव से ताल्लुक रखने वाले रेणुका अराध्य की। रेणुका का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ। उनके पिता गांव के ही एक छोटे से मंदिर में पुजारी थे, जो दान-पुण्य से मिले पैसों से अपने परिवार का पेट भरते थे। घर की हालात इतनी खराब थी कि रेणुका भी गांव की गलियों में घर-घर जाकर भीख मांगते थे, यहां तक कि उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए भी दूसरों के घर नौकर तक का काम करना पड़ा।
जिंदगी में कुछ करना है तो जयपुर के रघुवीर की स्टोरी आपको जरूर पढ़नी चाहिए
धीरे-धीरे हालात बद से बद्तर होने लगे और रेणुका के पिता ने उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए चिकपेट के एक आश्रम में भेज दिया। जहां उन्हें वेद और संस्कृत की पढ़ाई करनी पड़ती थी। आश्रम में रेणुका को सिर्फ दो वक्त का ही भोजन मिलता था एक सुबह 8 बजे और एक रात को 8 बजे। जिसके चलते वो अक्सर भूखे रह जाते और भूखे रहने के कारण पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं दे पाते। इन सबका नतीजा ये हुआ कि वो दसवीं की परीक्षा में फेल हो गए और उन्हें वापस घर लौटना पड़ा। घर वापस लौटते ही रेणुका पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पहले पिता का देहांत और फिर बड़े भाई के घर छोड़ देने से मां-बहन समेत पूरे घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। लिहाजा कम्र उम्र में ही आजीविका के लिए उनका संघर्ष शुरू हो गया। जहां उन्हें कई मुश्किलों-चुनातियों का सामना करना पड़ा, गहरे अवसाद के दौर से गुजरना पड़ा। संघर्ष के इस कटीले रास्ते पर तरह-तरह के काम करने पड़े। कभी कारखाने में दिहाड़ी मजदूरी, कभी चौकीदार तो कभी नारियल के पेड़ पर चढ़ने वाले माली का काम करना पड़ा। बावजूद इसके रेणुका कभी हौंसला नहीं हारे और जुटे रहे काली रात को भोर में बदलने के लिए।
नाउम्मीदी को मात देती छोटू के लंबे संघर्ष और बड़ी कामयाबी की ये कहानी
ड्राइवर का काम शुरू करने के बाद रेणुका को लगा कि शायद अब उनकी जिंदगी की गाड़ी भी पटरी पर आ जाएगी लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि चुनौतियों और उनके बीच चोली-दामन का रिश्ता था। तभी तो किस्मत ने उन्हें एक और जोर का झटका दिया और गाड़ी में ठोकर लग जाने की वजह से उन्हें कुछ ही घंटों में अपनी पहली नौकरी से हाथ धोना पड़ा। हालांकि उन्हें एक दूसरे टैक्सी ऑपरेटर ने अपने यहां काम करने का एक और मौका दे दिया। फिर क्या था रेणुका ने ठान लिया कि अब चाहे जो हो जाए वो फिर से चौकीदार की नौकरी नहीं करेंगे औऱ एक अच्छे ड्राइवर बनकर रहेंगे।
रेणुका सवारी गाड़ी चलाने के साथ ही अस्पताल से मरीजों के शव को उनके घरों तक भी पहुंचाने का काम करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका कहते हैं कि शवों को घर तक पहुंचाने और यात्रियों को तीर्थ ले जाने के काम से उन्हें एक बहुत बड़ी सीख मिली कि जीवन और मृत्यू एक लंबी यात्रा के ही दो छोर हैं और अगर आपको जिंदगी में कामयाब होना है तो छोटे-छोटे से मौके को भी जाने नहीं दें।
चार साल तक एक ही कंपनी में काम करने के बाद रेणुका ने दूसरी ट्रेवल कंपनी ज्वाइन की जहां उन्हें विदेशी सैलानियों को घुमाने का मौका मिलता और उन यात्रियों से अच्छी टिप भी मिलती। टिप पर मिले पैसे, कुछ सालों की बचत और लोन की मदद से रेणुका ने अपनी पहली कार ली और इसके डेढ़ साल बाद दूसरी कार भी खरीद ली। दो सालों तक अपनी कार को एक लोकल टैक्सी कंपनी में अटैच करने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि ये उनकी मंजिल नहीं है, उन्हें तो खुद की एक ट्रैवल/ट्रांसपोर्ट कंपनी बनानी है।
सबसे पहले अमेजन इंडिया ने प्रमोशन के लिए रेणुका की कंपनी को चुना। इसके बाद रेणुका कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए जी-जान से जुट गए। धीरे-धीरे कई नामचीन और बड़े ब्रांड उनके ग्राहक बनते चले गए जैसे वालमार्ट, अकामाई, जनरल मोटर्स आदि।
पॉजिटिव इंडिया की कोशिश हमेशा आपको हिंदुस्तान की उन गुमनाम हस्तियों से मिलाने की रही है जिन्होंने अपने नए तरीके से बदलाव को एक नई दिशा दी हो और समाज के सामने संभावनाओं की नई राह खोली हो।
हर रोज आपके आसपास सोशल मीडिया पर नकारात्मक खबरें और उत्तेजना फैलाने वाली प्रतिक्रियाओं के बीच हम आप तक समाज के ऐसे ही असल नायक/नायिकाओं की Positive, Inspiring और दिलचस्प कहानियां पहुंचाएंगे, जो बेफिजूल के शोर-शराबे के बीच आपको थोड़ा सुकून और जिंदगी में आगे बढ़ने का जज्बा दे सकें।