LOADING

Type to search

दिल जीत लेगी बेजुबान के लिए एक बुजुर्ग की ऐसी दरियादिली

mayank_admin 3 years ago
Share

इंसानियत को लेकर उठते सवालों के बीच इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लगता है ईद के चांद की तरह दिखने वाली इंसानियत अब भी चंद लोगों में जिंदा है। और बेजुबानों के दर्द को समझने वाले इंसान अब भी इस धरती पर मौजूद हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इन दिनों लोगों के दिल को छू रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग आदमी एक प्यासे कुत्ते को अपने हाथ से पानी पिला रहा है और कुत्ता बड़े प्यार से पानी पी रहा है। दरअसल, इस वीडियो को आईएफएस अफसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आप तब तक अपने दिन को नहीं जी रहे हैं, जब तक आप किसी ऐसे के लिए कुछ नहीं करते हैं जो आपको कभी वापस नहीं चुका सकता है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बुजुर्ग आदमी प्यासे कुत्ते को अपने हाथों में पानी पिला रहा है। पहले वह पास के ही एक प्याऊ से पानी हाथ में भर रहा है, इसके बाद वह कुत्ते को पानी पिला रहा है।

इस पूरे वाकये को किसी ने अपने कैमरे में कायदे कर लिया और यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, और कोई उस बुजुर्ग आदमी की खूब तारीफ कर रहा है, जिसने बेजुबान के दर्द को समझते हुए उसकी प्यास बुझाई।

Tags:

You Might also Like

Leave a Reply

%d bloggers like this: