इंसानियत को लेकर उठते सवालों के बीच इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लगता है ईद के चांद की तरह दिखने वाली इंसानियत अब भी चंद लोगों में जिंदा है। और बेजुबानों के दर्द को समझने वाले इंसान अब भी इस धरती पर मौजूद हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इन दिनों लोगों के दिल को छू रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग आदमी एक प्यासे कुत्ते को अपने हाथ से पानी पिला रहा है और कुत्ता बड़े प्यार से पानी पी रहा है। दरअसल, इस वीडियो को आईएफएस अफसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आप तब तक अपने दिन को नहीं जी रहे हैं, जब तक आप किसी ऐसे के लिए कुछ नहीं करते हैं जो आपको कभी वापस नहीं चुका सकता है।
You have not lived ur day, until you have done something for someone who can never repay you🙏🏼
Be compassionate in what you today. pic.twitter.com/SK7zXjCxnc— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 25, 2020
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बुजुर्ग आदमी प्यासे कुत्ते को अपने हाथों में पानी पिला रहा है। पहले वह पास के ही एक प्याऊ से पानी हाथ में भर रहा है, इसके बाद वह कुत्ते को पानी पिला रहा है।
इस पूरे वाकये को किसी ने अपने कैमरे में कायदे कर लिया और यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, और कोई उस बुजुर्ग आदमी की खूब तारीफ कर रहा है, जिसने बेजुबान के दर्द को समझते हुए उसकी प्यास बुझाई।