किस्मत कब बदल जाए इसका कोई भरोसा नहीं होता। कब आप पर किसी की नजर पड़ जाए और देखते ही देखते आपकी न सिर्फ जिंदगी बल्कि पूरी दुनिया ही बदल जाए, कहा नहीं जा सकता। आज मैं आपको एक ऐसी ही अनसुनी सच्ची कहानी सुनाने जा रहा हूं जिसके बाद आपको भी किस्मत के खेल पर भरोसा होने लगेगा।
मुंबई में लोगों के घरों में काम करने वाली कमला ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उसकी किस्मत कुछ यूं बदल जाएगी कि वो दूसरों के घरों में झाड़ू-पोंछा और बर्तन साफ करने की बजाए मशहूर होकर मॉडलिंग के बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगी। लेकिन एक दिन उसकी तकदीर बदली और वो जमीं से आसमां तक पहुंच गई। कमला को नौकरानी से मॉडलिंग तक पहुंचाया जानी-मानी फैशन डिजाइनर मंदीप नेगी ने।
फैशन डिजायनर मनदीप नेगी की नजरों को नौकरानी का काम करने वाली बाई में एक मॉडल नजर आई और फिर उन्होंने उसे एक मॉडल बना दिया। सुनने में ये किसी फिल्म की कहानी सी लगती है लेकिन ये सच है।
इस कहानी की शुरूआत साल 2015 में होती है। फैशन डिजाइनर मंदीप नेगी को अपने नए किनामॉन कलेक्शन के लिए एक मॉडल की तलाश थी। किनामॉन कलेक्शन की सबसे बड़ी खासियत इसके टेक्सचर्स होते हैं,इसके लिए मंदीप को एक असाधारण चेहरे की दरकार थी,जो मॉडलिंग इंडस्ट्री की टॉप मॉडल्स में भी उन्हें नजर नहीं आ रहा था। आखिर में मंदीप के नए चेहरे की तलाश कमला पर जाकर खत्म हुई,जो लोगों के घरों में सफाई का काम करती थी।
मंदीप कहती हैं कि हर महिला अपने आप में खूबसूरत होती है। हर की खूबसूरती अलग-अलग होती है। कमला में उन्हें वो खूबसूरती दिखी और फिर उन्होंने उसे मॉडलिंग के लिए तैयार किया। पहले तो वो नहीं मानी, लेकिन काफी कोशिशों के बाद वो तैयार हो गई।
कमला पहले तो थोड़ा घबराई और काफी हिचकिचाई, लेकिन मंदीप नेगी के काफी समझाने पर वह तैयार हो गई।मॉडलिंग के लिए जैसे ही कमला को डिजाइनर कपड़े पहनाकर उनका मेकअप किया गया तो वो खुद को भी नहीं पहचान पाई। उसे यकीन नहीं हुआ कि वो भी इतनी खूबसूरत दिख सकती हैं। कमला ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी में कभी ऐसा पल भी आएगा जिसे वो जिंदगी भर याद रखेगी।
पहले शूट के लिए कमला को तैयार करते हुए
मेकओकर करने के बाद कमला ने कुुछ यूं पोज दिए, मानो वो पुरानी मॉडल हो। आज कमल इतनी बड़ी मॉडल बन चुकी है कि उनके आगे बड़ी-बड़ी मॉडल भी फीकी नजर आने लगती हैं। कमला के मॉडल बनने में सबसे ज्यादा साथ उनकी हाइट ने दिया। आज कमला जब मॉडलिंग के लिए पोज देती हैं तो बड़ी से बड़ी मॉडल भी उनके सामने नहीं टिकती।
कमला ने कभी नहीं सोचा था कि वो जिंदगी में इस मुकाम पर पहुंचेगी। लेकिन उसने अपना हर काम पूरी ईमानदारी और सच्ची लगन के साथ किया तो तकदीर ने भी उसका साथ दिया। कमला के जीवन संघर्ष से हमें एक चीज जरूर सीखने को मिलती है कि जिंदगी में कभी भी किसी भी मोड़ पर निराश नहीं होना चाहिए, किस्मत को कोसने की बजाए पूरी शिद्दत के साथ अपने कर्मपथ पर आगे बढ़ना चाहिए क्या पता आपकी मेहनत देखकर कब ऊपर वाला आप पर मेहरबान हो जाए।