छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली शारदा के जीवन का संघर्ष किसी हिंदी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। आज से पांच साल पहले दो वक्त की रोटी के लिए तरसने वाली शारदा ने तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए किसी तरह अपने दम पर अपनी पढ़ाई पूरी की। रेलवे ट्रैक मेंटेनर जैसे कठिन काम को अपना पेशा बनाया, जिसे करने में पुरुषों के पसीने भी छूट जाते हैं। आग बरसाती गर्मी हो, बरसात हो या फिर शरीर गलाने वाली कड़ाकी की ठंड, वो अपने भारी भरकम औजार के साथ ट्रैक की मरम्मत में लगी रहती है। यही वजह है कि ड्यूटी के मामले में वह पुरुषों से दो कदम आगे निकल कर मिसाल बनीं।
तेज धूप और बारिश ने खूब परीक्षा ली। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आगे बढ़ती चली गईं। अब तो मौसम कितना ही खराब क्यों न हो वह बिना सिकन अपनी जिम्मेदारी निभाती हैं। सब्बल समेत अन्य औजार लेकर वह पटरी पर पूरे समय काम करती नजर आती हैं, जबकि ट्रैकमेंटेनर का कार्य बेहद कठिन होता है। कभी पटरी किनारे घास काटनी पड़ती है तो कभी दोनों पटरियों के बीच गिरे कोयले को निकालना होता है। इस काम में काफी समय लगता है। गिट्टी व कोयले को बाहर निकालकर अलग करना पड़ता है। इसके बाद वापस पटरियों पर गिट्टी बिछानी पड़ती है। इस काम में हाथों पर छाले तक पड़ जाते हैं। इसके बाद भी शारदा कभी पीछे नहीं हटती हैं।
सुबह चार बजे उठकर पूरा करती हैं घर का काम रेलवे में ट्रैकमेंटेनरों की ड्यूटी का समय तीनों सीजन में अलग-अलग होता है। अभी सुबह 6.30 बजे उपस्थिति दर्ज करनी पड़ती है। इसलिए वह सुबह चार बजे उठकर पति, सास व बच्चों के लिए नाश्ता और कुछ खाना तैयार कर लेती हैं। इसके बाद ड्यूटी के लिए निकल पड़ती हैं। सुबह 11.30 बजे लंच होता है। इसमें वह घर जाती हैं और शेष बचा खाना पकाती हैं। इस बीच बच्चों को पढ़ाने के साथ अन्य जरूरतों को भी पूरा करती हैं। दोपहर तीन बजे फिर ड्यूटी पर तैनात हो जाती हैं। बेटी 10 साल की है और बेटा ढाई साल का है। इसी वर्ष बेटे को प्री- नर्सरी में दाखिला दिलाया है।
साहसिक स्वभाव को देखकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन ने शारदा को उप महामंत्री बना दिया। इस जवाबदारी को शारदा ने सहज स्वीकार किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक व महामंत्री संजय गुप्ता बताते हैं कि वह 409 महिला ट्रैकमेंटेनरों की आवाज बन चुकी हैं। कर्मचारियों की परेशानी को खुले मंच पर दमखम के साथ रेल प्रशासन के समक्ष रखती हैं।
शारदा बताती हैं कि वह आगे बढ़ना चाहती हैं। इसके लिए रेलवे ग्रुप सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। इसमें पति पार्थो राय का पूरा सहयोग मिल रहा है। पति परीक्षा के प्रश्नों को हल करने समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। हालांकि, तैयारी के लिए समय की बेहद कमी रहती है। नौकरी व परिवार के बाद बचे समय में पढ़ाई करती हैं। उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार सफलता मिलेगी।