जहां एक तरफ देश में आज सियासी मुनाफे के लिए आपसी प्यार, सौहाद्र और भाईचारे की दीवार में दरार डालने की नापाक कोशिश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ समाज में गहराते तनाव के बीच एक पूर्व मिस इंडिया और मौजूदा इंटरनेशनल योगा ट्रेनर ने इन दिनों योग के जरिए दिलों को जोड़ने और सामाजिक सद्भावना को बढ़ाने का अनूठा अभियान शुरू किया है.
Face Yoga Exponent Mansi Gulati, giving tips for NIFT students
‘मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2015’ मानसी गुलाटीइससे पहले भारतीय संस्कृति,विरासतों और स्मारकों को बचाने के लिए भी जागरुकता अभियान चला चुकी हैं.
मिसेज इंडिया इंटरनेशल 2015 की विजेता मानसी गुलाटी
इंटरनेशनल योगा ट्रेनर और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी मानसी गुलाटी तकरीबन डेढ़ दशक से योग के क्षेत्र में काम कर रही हैं.उन्हें प्यार से लेडी रामदेव के नाम से भी पुकारा जाता है.मानसी को फेस योग की अवधारणा विकसित करने का श्रेय जाता है.मानसी देश के विभिन्न स्थानों पर व्याख्यान, कार्यशालाओं, शिविरों और सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण,तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार के आयुष एवं केंद्र के साथ समन्वय बनकर योग के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रही हैं.मानसी ने तेलंगाना राज्य पुलिस अकादमी, हैदराबाद में सैन्य प्रतिष्ठानों और विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान पर भी कार्यशालाएं की हैं.वो कई भारतीय जेलों, विश्वविद्यालयों और स्कूलों में योग प्रशिक्षण भी दे रही हैं , इसके अलावा कैदियों के लिए भी अलग से योग सत्र का आयोजन कर चुकी हैं.